IPL 2020: Suresh Raina was unhappy with hotel room, wanted accommodation like Dhoni | वनइंडिया हिंदी

2020-08-31 798

Suresh Raina returned to India, with franchise CEO KS Viswanathan saying that the left-hander had left the UAE due to personal reasons. Viswanathan had also said that Raina would be unavailable for the IPL 2020 season. However, a report has claimed that Raina was unhappy with the hotel room he was assigned and wanted accommodation similar to that of CSK captain MS Dhoni.

आईपीएल 2020 के शुरुआत से ठीक पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल से हटने का फैसला कर लिया था, अब विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है, यह बात सामने आई है कि जब से सीएसके 21 अगस्त को दुबई पहुंची है, रैना उस होटल के कमरे से खुश नहीं थे जो उन्हें दिया गया था। रैना कोरोना को लेकर कठोर प्रोटोकॉल चाहते थे और वह उसी तरह के कमरे की मांग कर रहे थे जो धौनी को दिया गया था। यह भी सामने आया कि टीम जिस होटल में क्वारंटाइन थी वहां रैना के कमरे में उचित बालकनी नहीं थी। धौनी, रैना को शांत नहीं कर सके और स्थिति हाथ से निकल गई।

#SureshRaina #MSDhoni #IPL2020